पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जवान गुडला श्रीनिवासन रेड्डी (26) पुत्र गुडला मोहन्ना राव निवासी माडिला पालम पोस्ट नक्कोवानी पालम, जिला विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश का निवासी है जो की देहरादून के क्लेमेनटाउन आर्मी एरिया में तैनात है। जिसमे जवान ने अचानक खुद पर दो गोली दाग दी जो की एक पेट पर और कंधे पर जा लगी.
स्पष्ट कारणों का तो पता नहीं लग पाया है लेकिन खबर है कि पारिवारिक क्लेश के कारण सेना के जवान ने ये कदम उठाया…बाकि पुलिस जांच कर रही है कि आखिर असल वजह क्या है.