Big NewsDehradun

देहरादून : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान के बेटे को सरकारी नौकरी देने की स्वीकृति

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जवान शहीद मोहन लाल रतूड़ी के पुत्र शंकर रतूड़ी को अनुकम्पा के आधार पर सरकारी नौकरी देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सीएम ने शहीद के लिए एक पोस्ट लिखी और शहीद की शहादत को याद कर परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की.

सीएम त्रिवेंद्र रावत की पोस्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के सम्मान व उनके परिजनों के प्रति जो वादे किये उन्हें पूरा करना हम अपना सौभाग्य समझते हैं। पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवान मोहन लाल रतूड़ी के पुत्र श्री शंकर रतूड़ी को अनुकम्पा के आधार पर सरकारी नौकरी देने को स्वीकृति प्रदान की गई है। हमारी सरकार ने शहीदों के एक परिजन को सरकारी नौकरी में समायोजित करने का फैसला किया है। शहीदों के परिजनों के साथ हम हर वक्त खड़े रहेंगे।

Back to top button