Dehradun : देहरादून और ऊधमसिंह नगर के SSP रहे IPS अफसर की मां का कोरोना से निधन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून और ऊधमसिंह नगर के SSP रहे IPS अफसर की मां का कोरोना से निधन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: कोरोना लगातार खतरनाक होता जा रहा है। देहरादून और ऊधमसिंह नगर के एसएसपी रहे आईपीएस अफसर सदानंद दाते की माता का कोरोना से निधन हो गया। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक लाॅ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने फेसबुक पेज पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा है कि हमारे कैडर के एक उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी सदानंद दाते की माता सुमन दाते आज कोविड-19 से लड़ाई की जंग हार गईं।

वह 18 जुलाई से कोरोना संक्रमित थीं और आखिरी सांस तक बहादुरी से लड़ीं। अशोक कुमार ने प्रार्थना की है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और सदानंद को असीम दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करे। सदानंद दाते को केंद्र ने बुला लिया था, फिलहाल वो बिन दिनों सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

Share This Article