देहरादून : बाल विकास परियोजना के तहत देहरादून, माजरा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में अम्मा की स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे, जिन्हें पौष्टिक आहार औऱ बिमारियों से संबंधित कई अहम जानकारियां दी गई.
बनाए गए पौष्टित पहाड़ी व्यंजन
अम्मा की स्मृति कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र, नगर निगम कॉलोनी में बुजुर्ग महिलाओं द्वारा पहाड़ी व्यंजन बनाए गए जिससे की पौष्टिक पहाड़ी व्यंजन का स्वाद हर कोई चख सके औऱ साथ ही पहाड़ की संस्कृति को भी बढ़ावा मिले. इस कार्यक्रम के तहत मंडुवे की रोटी, मूले की थ्विचाणी, गहत की दाल का फाणु स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए. साथ ही अंकुरित अनाज के व्यंजन भी भोजन में शामिल किए गए.
सुपरवाइजर कु. निर्मला ने दी अहम जाकारियां
सुपरवाइजर कु. निर्मला द्वारा महिलाओं औऱ बच्चों को पोष्टिक आहार की जानकारी दी गई. वहीं एएनएम ममता द्वारा महिलाओं को एनीमिया, डायरिया एवं डेंगू के बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई. आंगनबाड़ी केंद्र में 50 महिलाएं 22 बच्चे मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री बिदेश्वरी देवी, पार्वती, मलिका, अनुपमा, रेनू, आशा, नीरज, नीरा कंडारी औऱ नागेश्वरी आदि महिलाएं मौजूद रही.