सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच गुरुवार को खेला जाएगा। राशिद खान ने चार ओवर के अपने स्पेल में 12 रन देकर चार विकेट हासिल किए और बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 134/8 का स्कोर खड़ा करने दिया। इसके बाद कप्तान सैमुल्लाह सेनवारी की 40 गेंद में 49 रन और मोहम्मद नबी के 15 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी की बदौलत जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। नबी ने 19वें ओवर में रुबेल हुसैन की लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर बेहतरीन अंदाज में जीत दिलाई। इससे पहले रविवार को खेले गए सीरीज के पहले मैच में भी अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी।
टॉस जीतकर एक बार फिर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर तमीम इकबाल की अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत 10 ओवर में 81/3 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद 16वें ओवर में राशिद की फिरकी के फेर में फंसकर कप्तान शाकिब अल हसन(3),तमीम इकबाल(48 गेंद में 43 रन) और मुसद्दिक हुसैन(0) पवेलियन लौट गए और अचानक स्कोर 103 रन पर सात विकेट पर आ गया।
राशिद का कोई तोड़ बांग्लादेशी टाइगर्स को नजर नहीं आया। सभी बल्लेबाज उनके सामने असहाय नजर आए। सीरीज के पहले मैच में भी वह 3 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे। राशिद के अलावा मोहम्मद नबी( चार ओवर में 19 रन 2 विकेट), मुजीब जारदान(4 ओवर में 15 रन 0 विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी कर बांग्लादेशी पारी को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका अदा की। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टॉस जीतकर एक बार फिर धीमी पिच पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए। लिट्टन दास शपूर जादरान की गेंद को पुल करने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच दे बैठे। इसके बाद सब्बीर रहमान शपूर जादरान की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़ने के बाद 13 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह पांच ओवर में स्कोर 30 रन पर 2 विकेट हो गया। इसके बाद तमीम इकबाल और मुश्फिकर रहीम के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 22 रन पर मुश्फिकर के आउट होते एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई।