देहरादून की सुद्दोवाला जेल के गेट से फरार हुए मुजरिम वाहिद को सहसपुर पुलिस ने 18 घंटे बाद फिर से दबोच लिया। आपको बता दें कि वाहिद नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था और बीते दिन मंगलवार को जेल की गेट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था लेकिन वो ज्यादा देर तक पुलिस के चुंगल से बच नहीं सका।
ज्यादा जानकारी देते हुए सहसपुर चौकी इंचार्ज नरेंद्र गहलावत ने बताया कि आरोपी को सोमवार को 519 ग्राम चरस के साथ तीन आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। तीनों को बीते दिन जेल भेजा रहा था।दो होमगार्ड और दो सिपाही तीनों को जेल में दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान मेडिकल टेस्ट सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही थीं। तभी वाहिद नाम का युवक मौका पाकर फरार हो गया।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के फरार होने यानी की मंगलवार रात से ही पुलिस क्षेत्र में तलाश अभियान चला रही थी। बुधवार सुबह 11 बजे आरोपित के क्षेत्र में ही होने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए भेजी गई। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा