देहरादून : लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में सड़क हादसों के ग्राफ में इजाफा हुआ है। आए दिन बाइक और कार हादसे हो रहे हैं। बीते दिन मसूरी में दो दिन में दो बड़े हादसे हुए। दो कार खाई में गिरी जिसमे दो लोगों की मौत हुई। वहीं सड़क हादसे में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला विकासनगर का है कि जहां दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी मिली है कि बाइस को ट्रक ने टक्कर मारी थी। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के धूलकोट निवासी कमल सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल तिपरपुर जा रहा था। बीती रात करीब 10 बजे धर्मावाला की ओर से आ रहे ट्रक ने सभावाला पुलिस चैकी के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कमल सिंह को गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोग उसे केशव मल्टी स्पेशल्टी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई रजन सिंह की तहरीर पर सहसपुर पुलिस ने धारा 304ए के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।