मिली जानकारी के अनुसार रायवाला में तीन लोग बाइक पर सवार होकर एम्स में इलाज के लिए जा रहे थे. तभी इस बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल शख्स का इलाज एम्स में चल रहा है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में रिया (24 साल) और प्रदीप (28 साल) शामिल हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का नाम सतेश्वर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक और घायल लोग हरिद्वार मंगलौर के रहने वाले हैं। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.