देहरादून- कैबिनेट बैठक में कर्इ अहम फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक में कीड़ा जड़ी के दोहन और बिक्री के लिए नीति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गर्इ है। इसके साथ ही महिला कर्मियों की रात के समय ड्यूटी पर लगे प्रतिबंध को हटाया गया है। हालांकि महिलाएं पर इस शिफ्ट के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा।
- Advertisement -
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक हुर्इ। जिसमें कर्इ प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही मंजूरी दी गर्इ। बैठक में एक ही परिसर या 100 मीटर के भीतर संचालित 11 इंटरमीडिएट कॉलेज का विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गर्इ। इस दौरान सचिवालय स्थित पंचम तल सभागार का नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर किया गया।