मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रमोद कुमार की पत्नी उसे छोड़ जा चुकी है। प्रमोद पर उसके ही पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं युवती ने बचाया कि वो 7 सप्ताह की गर्भवती है। वहीं जब इसकी जानकारी परिवारवालों कोलगी तो परिवारवालों ने कोतवाली में शिकायत की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही युवती का मेडिकल भी कराया गया और बयान दर्ज किए गए।