देहरादून में एक दिल दहला देने औऱ हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने मृतकों के परिवार वालों को हैरानी में डाल दिया है कि आखिर उनके बच्चों ने इतना बड़ा कदम कैसे औऱ क्यों उठाया. औऱ कृष्णा कशिश के बाद फिर से एक साथ जोड़े द्वारा की गई आत्महत्या ने फिर से पुलिस के हाथ-पांव फुला दिए हैं.
6 महीने पहले हुई थी सगाई
दरअसल देहरादून के सूरज थापा (24) पुत्र दल बहादुर थापा निवासी नौका दौड़वाला, नेहरू कॉलोनी की सगाई करीब छह महीने पहले डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के इंदर रोड की रहने वाली सुख माया (21) पुत्री गगन थापा से हुई थी. लेकिन दोनों की शादी की डेट अभी फाइनल नहीं हुई थी। इस शादी के लिए दोनों के घरवालों की रजामंदी थी. लेकिन दोनों ने बीते दिन दोपहर को एक के बाद एक कर फांसी लगा ली. युवक और युवती ने छह घंटे के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी।
6 घंटे के भीतर दोनों ने लगाई फांसी
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दिन में 11 बजे के करीब युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं जब इस बात का पता लड़के को चला तो वह परेशान हो गया और शाम 5:30 बजे के करीब उसने भी खुद को कमरे में बंद किया औऱ पंखे से लटककर जान दे दी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती ब्यूटीशियन का कोर्स कर चुकी थी जबकि लड़का कोई नौकरी नहीं करता था और घर पर रहता था. जानकारी मिली कि वो नशे का आदी था. दोनों ने यह कदम क्यों उठाया, इस रहस्य से अभी पर्दा नहीं उठ पाया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को दिन में 11 बजे के करीब दून मेडिकल कॉलेज से डालनवाला पुलिस को सूचना मिली कि इंदर रोड की रहने वाली एक लड़की ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सुख माया के खुदकुशी करने के पीछे के कारणों का पता लगा ही रही थी कि शाम 5:30 बजे के करीब नौका दौड़वाला में सूरज थापा में ने भी अपने घर में खुदकुशी कर ली। नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस जब नौका दौड़वाला पहुंची तब पता चला कि दोपहर में सूरज की मंगेतर सुख माया ने खुदकुशी कर ली है।
मंगेतर की आत्महत्या की बात सुनकर सूरज अचानक से परेशान हो उठा था और घरवाले उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस यह सुनकर चौंक गई और तुरंत डालनवाला कोतवाली पुलिस से संपर्क किया। बात सही निकली तो पूछा गया कि सुख माया ने कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा है। जवाब ना में मिलने पर पुलिस ने सूरज थापा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोबाइल खोलेगा कई राज
पुलिस ने सुख माया और सूरज के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। दोनों की सीडीआर भी मंगाई जा रही है। बताया जा रहा कि बुधवार को दिन में दोनों की लंबी बातचीत हुई थी, यह बात दोनों ने अकेले में की थी। लिहाजा परिजनों को यह नहीं मालूम कि दोनों का किसी बात पर झगड़ा हुआ था या नहीं।
फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है-श्वेता चौबे
एसपी सिटी श्वेता चौबे के अनुसार अभी फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। सुखमाया और सूरज में किसी बात को लेकर अनबन थी, इस बात का अभी पता नही चल सका है। परिजन अभी इस स्थिति में नहीं हैं कि उनसे ज्यादा पूछताछ की जा सके। फिर भी मामले के हर पहलू की जानकारी जुटाई जा रही है। लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।