Dehradunhighlight

देहरादून : शोरुम में AC चलाने वालों की खैर नहीं, 5 शोरुम मैनेजर गिरफ्तार

appnu uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना के कहर के चलते देहरादून डीएम ने शोरुम में एसी न चलाने का आदेश जारी किया है। इसका देहरादून पुलिस सख्ती से पालन करा रही है। जी हां देहरादून पुलिस का साफ आदेश है कि अगर शोरुम में एसी चलाया तो उसकी खैर नहीं होगी। वहीं सोमवार को इस नियम का उल्लंघन करने पर देहरादून के कोतवाली क्षेत्र में आने वाली 5 शोरूम शोरूम मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल सोमवार को धारा चौकी प्रभारी धारा और उनकी टीम ने चौकी धारा क्षेत्र में गस्त और चेकिंग की। इस दौरान चेकिंग में पाया गया कि राजपुर रोड पर कुछ शोरूम में एसी चल रहा है, जबकि लॉक डाउन के दौरान एसी चलाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, जिस पर शोरूम में मौजूद मैनेजरों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कोतवाली नगर देहरादून में धारा 188/269 IPC व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

 गिरफ्तार शोरूम मैनेजर

1-निकित बजीरा मैनेजर एंड ग्लोबल देसी

2- हरि कुमार manager louisphilippe

3-आशीष  मैनेजर u.s. पोलो

4-आशीष  मैनेजर वैन हुसैन

5- जितेंद्र मैनेजर पीटर इंग्लैंड

Back to top button