Dehradunhighlight

देहरादून : नकली भारतीय करेंसी के साथ 2 आरोपी गिरफ़्तार, मास्टरमाइंड फरार

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने नकली भारतीय करेंसी के साथ 2 शातिर आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई. पुलिस को आरोपियों के पास से 6 लाख 49 हज़ार नकली नोटों सहित 2 लेपटॉप, एक प्रिंटर, 4 प्रिंटिंग कार्टेज, 1 पिस्टल, 4 ज़िंदा कारतूस व एक मोटर साईकल भी बरामद हुए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये आरोपी काफी लंबे समय से नकली नोटों का धंधा कर रहे थे औऱ ये सारा खेल दिल्ली से चल रहा था. इन आरोपियों ने कई प्रदेशों में इस धंधे का जाल बिछा रखा है.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कई राज्यों में नकली नोटों का व्यापार चल रहा है जिसका मास्टरमाइंड संजय है जो की अभी फरार चल रहा है. पुलिस से जानकारी मिली है कि आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एन सी आर में काफी मुकदमें दर्ज हैं. उत्तराखंड पुलिस कई राज्यों की पुलिस से सम्पर्क कर इन आरोपियों के जाल के बारे में जानकारी दे रही है और जुटा रही है ताकि मास्टरमाइंड गिरफ्त में हो.

Back to top button