जी हां थानो के जौली गांव में सोमवार को लोगों ने अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल एक विशालकाय स्पेक्सिकल कोबरा को घर की दीवार पर मौजदू था. जिसकी लम्बाई लगभग चार फिट थी। तभी परिवार वालों की नजर उस पर पड़ी तो सांप दीवार में जा घुसा…लोगों में ये खबर आग की तरह फैल गई औऱ लोगों में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम के सदस्य रवि जोशी ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा. बता दें रवि जोशी अभी तक कई खूंखार जनवरों, सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं.
टीम में रवि जोशी, नितिन छेत्री, ऊमाशंकर मौजूद थे.