Big NewsUttarakhand

19 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री, जोशीमठ को देंगे सौगात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगामी 19 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। चमोली में भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने ढाक नाले में स्टील गार्डर पुल को तैयार कर दिया है। सूत्रों की माने तो रक्षामंत्री 19 जनवरी को इस पुल का उद्घाटन करेंगे।

19 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोशीमठ-ढाक में सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मिलेंगे। इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

डीएम ने जांची व्यवस्थाएं

डीएम हिमांशु खुराना ने जोशीमठ हेलीपैड व गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की व्यवस्था रखने के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बता दें जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नया पुल शुरू हो ने पर सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों सहित सेना और आईटीबीपी जवानों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button