Big NewsPithoragarh

हारे-जीते प्रत्याशियों का आमना-सामना, दोनों के समर्थकों में कुटम-कुटाई

मुनस्यारी: प्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। चुनाव में जो खुन्नस रही, वो अब सामने आने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला मुनस्वारी में सामने आया है। हारे-जीते प्रत्याशियों को आमना-सामना हो गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर नौबत मारपीट तक जा पहुंची।

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में चुनाव में हारे और जीते प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। समकोट गांव के हारे प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थक बलवंत सिंह ने मल्ला समकोट के दुर्गा सिंह और अन्य की पिटाई कर दी।

दुर्गा सिंह ने मुनस्यारी अस्पताल पहुंच कर मेडिकल बनाने के बाद तेजम चैकी में तहरीर दी है। गांव मे हो रही मारपीट से लोगों में खौफ है। एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने पुलिस को कार्रवाई करने और शान्ति व्यवस्था बनाने निर्देश दिये हैं। हालांकि अब भी दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है।

Back to top button