Dehradunhighlight

आरक्षण पर आर-पार का एलान, विधानसभा सत्र का बहिष्कार

breaking uttrakhand newsदेहरादून: प्रमोशन में आरक्षण की जंग आर-पार की जंग में तब्दील होने जा रही है। जनरल-ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन के कर्मचारी दो मार्च से हड़ताल करने पर अडिग हैं, जबकि तीन मार्च से गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र होना है। जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कर ड्यूटी नहीं लगाने के लिए भी कह दिया है।

जनरल-ओबीसी एसोसिएशन की ओर से मुख्य सचिव और सभी प्रमुख सचिवों को पत्र भेज कर सत्र में आरक्षित वर्ग की ड्यूटी लगाने की मांग की गई है। नोडल अधिकारी भी आरक्षित वर्ग से चुनने को कहा गया है। एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि जनरल-ओबीसी अधिकारी और कर्मचारी विधानसभा सत्र से जुड़ी कोई ड्यूटी नहीं करेंगे।

हड़ताल का एलान कर चुके कर्मचारियों को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में वार्ता की बुलाई गई थी, लेकिन इसमें उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन को शामिल ही नहीं किया गया। अल्टीमेटम को लेकर सरकार की ओर से कोई जवाब न आने पर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है अगर सरकार नहीं मानती है, तो कर्मचारी भी नहीं मानेंगे।

Back to top button