देहरादून : मोदी सरकार ने 15 अगस्त से पहले कई बड़े एतिहासिल फैसले लिए हैं जो कि स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. मोदी सरकार के इस फैसले से उत्तराखंड सहित देशभर के लोगों में खासकर दिल्ली में रहने वाले कश्मीरी पंडितों में खुशी का माहौल है.
जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35A हटाएं जाने पर उत्तराखंड में भाजपा, मोदी समर्थकों और लोगों में खुशी का माहौल है. मोदी सरकार के इस फैसले पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने खुशी जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी.
मोदी है तो मुमकिन है का नारा फिर सच साबित हुआ-विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि धारा 370 और 35A हटाएं जाने के फैसला आजादी के बाद का सबसे बड़ा निर्णय है. कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी का सपना आज साकार हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम प्रसाद मुखर्जी एक राज्य दो कानून के खिलाफ थे जिसे आज मोदी सरकार ने खत्म कर कश्मीर में 370 और 35ए हटाने का फैसला लिया. अग्रवार ने कहा कि आज का दिन भारत और जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है का नारा फिर सच साबित हुआ.