highlightTehri Garhwal

भिलंगना में डंप किया जा रहा मलबा, नदी का रुख बदलने का खतरा

breaking uttrakhand newsटिहरी: घनसाली में प्रशासन की नाक के नीचे रोजाना भिलंगना नदी में मलबा गिराया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है। भिलंगना में लगातार मलबा गिराया जा रहा है। प्रशासन को इसकी जानकारी भी कई बाद दी जा चुकी है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने एक-दो बार इस पर नकेल भी कसी, लेकिन फिर चुप्पी साध ली। निर्माण कार्य रात के अंधेरे में किया जाता है और मलबे को सीधे भिलंगना में डंप किया जा रहा है। लोगों ने अधिकारियों पर भी सवाल खड़े किये हैं। लोगों का आरोप है कि आखिर ऐसा क्या दबाव है कि प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एजेंसी के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं। भिलंगा में लगातार मलबा डाले जाने से नदी का रुख दूसरी ओर मुड़ने और पानी रुकने का खतरा भी बना हुआ है।

Back to top button