AlmoraBig News

अल्मोड़ा में मौत का कुआं : बाइक सवार स्टंट करते हुए गिरा नीचे, गंभीर घायल

अल्मोड़ा जिले में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने भी उसका वीडियो देखा हैरान रह गया. दरअसल जिले में आयोजित एक मेले में ‘मौत का कुआं’ खेल में बाइक स्टंट के दौरान सबकी सांसे थम गई क्योंकि जिस स्टंट को लोग बड़े मजे से देख रहे थे वहीं स्टंट ने उनके दिल को दहला कर रखा दिया.

हुआ यूं की अल्मोड़ा में एक मेले में ‘मौत का कुआं’ खेल चल रहा है. इस दौरान एक बाइकर बिलकुल मौत के मुंह के पास पहुंच गया. सोमवार की शाम को ‘मौत के कुएं’ में स्टंट करने के दौरान तेजी से बाइक चले रहे एक बाइकर ने अचानक अपना बैलेंस खो दिया. इसके बाद काफी ऊंचाई तक चला गया जहां से टकराने के बाद बाइकर सीधा नीचे जा गिरा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.गंभीर हालत में बाइकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

वहीं वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भीड़ में से किसी शख्स ने बाइकर को इनाम देने की घोषणा की थी, जिसे लेने के चक्कर में ये बड़ा हादसा हो गया.

Back to top button