किच्छा (मोहम्मद यासीन) – किच्छा कोतवाली के गऊघाट कठार्रा में रहने वाली नाशरिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं अपनी बेटी की मौत की खबर से मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार नाशरिन का अपने पति मंगल शाह से आए दिन झगड़ा होता रहता था. इसी बात को लेकर उसने कल देर रात विषैला पदार्थ खा लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी.
लेकिन इधर मृतका के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर गम्भीर आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष उनकी बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. वहीं जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाही में जुटी है.