International News : बांग्लादेश से भारत आए सांसद अगले दिन हुए लापता फिर मिली लाश, हत्या का आरोप   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बांग्लादेश से भारत आए सांसद अगले दिन हुए लापता फिर मिली लाश, हत्या का आरोप  

Renu Upreti
3 Min Read
Death of MP who came to India from Bangladesh
Death of MP who came to India from Bangladesh

बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारूल अजीम अनार की मौत की पुष्टि हो गई है। बांग्लादेश के गृहमंत्री ने उनकी मौत की पुष्टि की है। वह अपना इलाज कराने भारत आए थे और बीते कुछ दिनों ले उनका पता नहीं चल सका था। जिसके बाद उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया था।

कोलकाता पुलिस ने की अनवारूल के मौत की पुष्टि

बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी कि कोलकाता पुलिस ने अनवारूल की मौत की पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों को मुताबिक, तीन बार के सांसद अनवारूल एक फ्लैट में मृत पाए गए। जहां वो किसी से मिलने गए थे।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सांसद की हत्या कोलकाता में की गई। उनकी हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई। इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी बांग्लादेशी थे। अभी तक इस साजिश से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

12 मई को कोलकाता पहुंचे थे अजीम

बता दें, सांसद अनवारूल अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। तभी से उनके परिवार से उनका संपर्क टूटा था। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा था। उत्तरी कोलकाता के बर्नानगर पुलिस स्टेशन की जनरल डायरी में 18 मई को बांग्लादेश के सांसद के लापता होने की सूचना दर्ज है। पूलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवारूल 12 मई को शाम करीब 7 बजे अपने एक पारिवारिक मित्र गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर आए थे। अगले दिन दोपहर 1:41 बजे वो डॉक्टर से मिलने की बात कहकर निकले थे। उन्होनें कहा था कि वो शाम को लौट आएंगे। अनवारूल ने विधान पार्क में कोलकाता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली। शाम में उन्होनें गोपाल को व्हाट्सएप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं और वहां पहुंचने पर कॉल करेंगे।

बांग्लादेशी सांसद ने 14 मई को बिस्वास को एक मैसेज भेजा। जिसमें उन्होनें बताया कि वो दिल्ली पहुंच गए हैं और यहां एक वीआईपी लोगों के साथ है। इस वजह से उन्हें कॉल करने की जरुरत नहीं है। उन्होनें यही मैसेज अपने पीएम राउफ को भी भेजा, लेकिन 17 मई को उनकी बेटी ने गोपाल बिस्वास को कॉल कर बताया कि उनकी अपने पिता से किसी तरह से बात नहीं हो पा रही है।

Share This Article