Entertainment

Hollywood के अभिनेता Christian Oliver और उनकी दो बेटियों की मौत, विमान हादसे में गई जान  

Hollywood से एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता Christian Oliver और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई है। उनका विमान उड़ने के तुरंत बाद कैरेबियन सागर में गिर गया। ओलिवर जॉर्ज क्लूनी के  साथ द गुड जर्मन और 2008 की एक्शन कॉमेडी स्पीड रेसर में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए हैं।

Christian Oliver के साथ तीन शव बरामद

अभिनेता क्रिश्चयन ओलिवर की मौत की पुष्टि रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स ने की है। रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद मछुआरे, गोताखोर और तररक्षक तुरंत घटनास्थल पहुंचे, जहां से चार शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 51 साल के ओलिवर, उनकी दो बेटियों मदिता (10 वर्ष), एनिक( 12 वर्ष) और पायलट रॉबर्ट सैक्स के रुप में हुई है।

परिवार के साथ छुट्टियों पर थे Christian Oliver

बताया जा रहा है कि विमान गुरुवार दोपहर के तुरंत बाद ग्रेनाडाइन्स के एक छोटे से द्वीप बेक्विया से सेंट लूसिया की ओर से जा रहा था। माना जा रहा है कि अभिनेता परिवार के साथ छुट्टियों पर थे। कुछ दिन पहले ओलिवर ने इंस्टाग्राम पर एक उष्णकटिबंधीय समुद्र तट की तस्वीर पोस्ट की थी और कैप्शन में लोगों को नए साल की बधाई दी थी। उन्होनें लिखा था, स्वर्ग में कहीं से शुभकामानाएं…कम्यूनिटी और प्यार के लिए…2024 हम यहां आए हैं।

Christian Oliver का करियर

ओलिवर 60 से ज्यादा फिल्में और टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। जिसमें टॉम क्रूज की फिल्म वाल्किरी में एक छोटी भूमिका भी शामिल थी। उन्होनें शुरुआती करियर की भूमिकाओं में टीवी श्रृंखला सेव्ड बाय द बेल: द न्यू क्लास और फिल्म द बेबी-सिटर्स क्लब शामिल थीं। जर्मन भाषा के लोकप्रिय शो अलार्म फर कोबरा 11 में दो सीजन के लिए भी उन्होनें अभिनय किया था।  

Back to top button