रुद्रप्रयाग- प्रदेश में हर साल चारधाम यात्रा के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। कपाट खुलने के महज 23 दिनों में ही प्रत्येक धाम पहुंचने वालों का आंकड़ा लाखों के पार जा पहुंचा है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को एक और श्रद्धालु की केदारधाम में मौत हो गई।
राजस्थान से उत्तराखंड चारों धामों की यात्रा करने पहुंचे 67 वर्षीय गोपाल लाल शर्मा की अचानक तबियत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक मौत का कारण हार्ट अटैक है। मृतक राजस्थान के ब्रम्हपुरी राजपुरा के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक केदारनाथ में 21 यात्रियों की मौत हो चुकी है। अधिकांश यात्रियों की मौत की वजह हार्ट अटैक ही बना है।
आपको बता दें कि अबतक गंगोत्री में एक, यमुनोत्री में 10, केदारनाथ में 21 और बदरीनाथ में 1 यात्री की मौत हो चुकी है। यानि चारों धामों में अबतक 33 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है।