IMA के एक कैडेट अमूल रावल के साथ ये घटना घटी. पुलिस के मुताबिक 6 मई को हरियाणा (करनाल) का रहने वाला अमूल रावल शाम के वक्त ट्रेनिंग कर था. नाइट नेविगेशन एक्सरसाइज के दौरान वह खाई में जा गिरा. जिसके कारण उसके सिर पर कई गंभीर चोटें आई. अमूल को तुरंत ही मेडिकल ऑफिसर की देखरेख में सैन्य अस्पताल में भेजा गया. हालांकि अमूल की जान नहीं बच सकी और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक एनडीए के माध्यम से चयनित हुआ था. एनडीए में तीन साल के प्रशिक्षण के बाद जनवरी में ही IMA आया था. वहीं इस मामले को लेकर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है.