Haridwarhighlight

जानलेवा सेल्फी: पैर फिसलने से गंगनहर में गिरा युवक, लापता!

india_selfie_रुड़की: कलीयर में जियारत करने आया एक युवक गंगनहर के घाट पर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गंगनहर में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की घंटों गंगनहर में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।माना जा रहा है कि उसकी मौत हो गयी, हालांकि अब तक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरेली निवासी 19 साल का अब्बास अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ यहां जियारत करने आया था। कलियर में घूमते हुए वह दोस्तों के साथ गंगनहर के घाट पर चला गया। यहां अब्बास गंगनहर किनारे खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा।

Back to top button