देहरादून: देहरादून एयरपोर्ट के पास आज सुबह एक बूढ़े व्यक्ति का शव मिलने से हाहाकार मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। मृतक कि आयु लगभग 55-60 वर्ष की है। मृतक ने नीले चैक की हाफ़ स्वेटर, नीली शर्ट तथा हल्के कत्थई रंग की पैंट पहनी हुई थी। मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
शव के पास से आधारकार्ड प्राप्त हुआ है, जिसके अनुसार व्यक्ति का नाम ध्यान सिंह रावत पुत्र श्री रूपचंद सिंह रावत, संत्वाण गांव, पंगारियाना, टिहरी गढ़वाल बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।