highlightTehri Garhwal

टिहरी झील में उतराया मिला अज्ञात शव, एसडीआरएफ ने किया बरामद

disaster news of uttarakhand

टिहरी झील में आज गुरुवार को एसडीआरएफ ने एक शव को तैरता देखा। एसडीआरएफ तुरंत बोट के सहार झील में गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आज गुरुवार को एसडीआरएफ को चौकी कोटि कॉलोनी से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि पुलिस चौकी कोटि कॉलोनी से नीचे वाटर फिल्टर के पास झील में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटी कॉलोनी से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि शव लगभग 02 से 03 दिन पुराना है, जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई है।

एसडीआरएफ टीम ने मोटर बोट की सहायता से अज्ञात शव को झील से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिसके बाद शव की पहचान हो पाएगी।

Back to top button