डोईवाला- (जावेद हुसैन)- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर देते हुए कहा कि आज बेटियां आसमान छू रही हैं और हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं। सरकार भी बेटियों की शिक्षा के लिए अथक प्रयास कर रही है। इसके साथ ही कहा कि सरकार पर अब तक भ्रष्टाचार के कोई भी आरोप नहीं है, जो कि सरहानीय है। शिक्षा मंत्री ने विद्यालय में गणित के शिक्षक के अलावा विद्यालय की विभिन्न समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। ओर अतिथि के रूप में पहुँचे शिक्षा विभाग के अधिकारि व जनप्रतिनिधियों को प्रधानाचार्य गीता जायसवाल की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य गीता जयसवाल ने कहा कि छात्रों के लिये पढ़ाई के साथ साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना बहुत जरूरी है, ताकि छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हो सके।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी वाईएस चौधरी, डोईवाला खंड शिक्षा अधिकारी एमएस राणा, प्रधानाचार्य गीता जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य नीता रावत, पूर्व प्रधान इंद्रपाल सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख नवीन चौधरी, प्रधान राजपाल सिंह कृशाली, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता जयसवाल, भाजपा नेता सुबोध जयसवाल, बड़कोट के ग्राम प्रधान महेंद्र भट्ट, भाजपा नेता सर्वेश रावत, अनुग्रह शर्मा, योगेश कुंडली रविंद्र चौहान राय सिंह रमोला ईश्वर सजवान, शिक्षिका अलका अग्रवाल, लता गुसाईं, संगीता उनियाल, श्रुति कंडारी आदि शिक्षिकाएं व छेत्रिय लोग मौजूद रहे।