सोशल मीडिया पर इन दिनों बेटी-पिता की एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देख हर कोई भावुक हो गया और इस तस्वीर को देख कइयों की आंखों में आंसू आ गए. पिता-बेटी का रिश्ता बेहद प्यार भरा होता है एक पिता बेटी को बेटों से भी ज्यादा प्यार करते थे…लेकिन पिता-बेटी की इस तस्वीर ने हर पिता और हर बेटी और हर इंसान को झकझोर कर रख दिया साथ ही आंखों में आंसू ला दिए.
मामला साल्वाडोर के एक नागरिक और उसकी दो साल की बेटी का है…जिनकी हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. पिता बेटी की इस तस्वीर ने दुनिया सहित हर माता-पिता को हिला दिया है.
पिता-बेटी मेक्सिको की रियो ग्रेनेड नदी से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे…
मिली जानकारी के अनुसार पिता-बेटी दोनों मेक्सिको की रियो ग्रेनेड नदी से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोनों फिसलकर गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस घटना से दुनिया भर में गुस्सा है कि किस तरह शरणार्थी अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. 25 वर्षीय ऑस्कर मार्टिनेज रमायरेज अपनी 21 साल की पत्नी और बेटी के साथ अल साल्वाडोर से भागकर रविवार को जोखिम लेकर मेक्सिको से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे. रमायरेज अपनी नन्ही सी बेटी को पीठ पर लादे हुए थे. नदी पार करते वक्त बेटी को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने उसे अपनी टी-शर्ट के अंदर रखा हुआ था. लेकिन नदी की तेज धाराओं में दोनों बह गए और डूब गए. हालांकि उनकी पत्नी खुद को बचा पाने में कामयाब रही और किसी तरह से नदी के किनारे तक पहुंच गई. दोनों लाशें सोमवार को मेक्सिको के टमौलीपास राज्य के माटामोरस से बरामद हुईं.
पिता-बेटी पानी में मुंह के बल पड़े हुए हैं
फोटो में आप देख सकते हैं दोनो पिता-बेटी पानी में मुंह के बल पड़े हुए हैं. इस फोटो को देख आल साल्वाडोर और मेक्सिको में काफी रोष है. शरणार्थियों के साथ खराब रवैये को लेकर वहां की सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है.
दिल दहला देने वाली पिता-पुत्र की तस्वीर को लेकर साल्वाडोर के विदेश मंत्री एलेक्जेंडर हिल ने कहा कि हमारा देश फिर से शोक में है. मैं सभी परिवारों और अभिभावकों से प्रार्थना करता हूं कि अपनी जिंदगी को जोखिम में न डालें. जिंदगी कई गुना कीमती है.