Big News : बेटी पैदा होने की सजा : ऑपरेशन के टांके भी नहीं कटे, पति ने मारपीट कर दे दिया तीन तलाक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटी पैदा होने की सजा : ऑपरेशन के टांके भी नहीं कटे, पति ने मारपीट कर दे दिया तीन तलाक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukहल्द्वानी: हल्द्वानी के बलभूलपुरा में तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बनभूलपुरा थाने में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। पति और ससुरालियों ने महिला को सिर्फ इसलिए तीन तलाक बोलकर घर से निकाला दिया क्यों उसने बेटी को जन्म दिया। इसी 15 अगस्त को आॅपरेशन से उसकी बेटी पैदा हुई। पेट के टांके भी नहीं कटे, लेकिन पति ने उसे जमकर पीट दिया।

मारपीट की शिकायत भी पुलिस से की थी

महिला ने उसके साथ पहले हुई मारपीट की शिकायत भी पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। महिला हेल्पलाइन में 27 जुलाई को उसका समझौता भी हुआ। 15 अगस्त को ऑपरेशन से उसकी बेटी हुई। उसका आरोप है कि बेटी पैदा होने के बाद उसके ससुराली उसके साथ बुरा बर्ताव करने लगे। 21 अगस्त को उसकी बहन घर आई थी।

पेट में लात मारी

इस बीच उसका पति बहन पर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ करने लगा। इस पर बहन ने माजिद को चांटा मारा और हद में रहने की नसीहत दी। इस बात से नाराज माजिद ने उसके पेट में लात मार दी। महिला का आरोप है कि अभी ऑपरेशन के टांके भी नहीं कटे हैं और पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए धमकी दी।

कार्रवाई के बजाय जांच की बात

पुलिस ने तहरीर पर माजिद अली, अफसर अली, आरजू, मुस्कान और राजवी के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम, मारपीट, धमकी देने और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि तीन तलाक कानून की धाराओं के अनुसार पुलिस को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए था, लेकिन पुलिस अब भी जांच की बात कह रही है।

Share This Article