Dehradunhighlight

मामा-भांजे का खतरनाक गिरोह, मोटी कमाई वालों को ही बनाते थे निशाना

breaking uttrakhand newsदेहरादून : फर्जी कंपनी बता कर लूट करने वाले मामा भांजा गिरोह के सात अपराधियों को घटना करने से पहले ही पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया, जो बड़े उद्योगपतियों को निशाना बनने की फिराक थे. ये लोग फर्जी कंपनियों का मालिक बन कर उद्योगपतियों से कम्पनी के डेड अकाउंट का दोगुना पैसा देकर आधे पैसे कैश में लेने का लालच देते थे. जैसे ही कोई लालच में आये तो, उनको लूट लेते थे. कुछ लोग बातों में उलझाते थे, कुछ अन्य लोग तमंचे की नोक पर लूट लेटी लेते थे, जिस वक्त पुलिस ने इनको दबोचा, उस वक्त भी ये प्लानिंग बना रहे थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह को ऋषिकेश में ज्वेलर्स के पहली लूट को अंजाम देना था जिसमे सफलता नहीं मिली। उसके बाद ये गिरोह देहरादून के किसी व्यापारी के से 5 करोड़ के बदले ढाई करोड़ रूपये लेने की बात चल रही थी। मुखबीर की सुचना पर सभी चारों आरोपी मोके से ही पुलिस ने धरदबोचा।

Back to top button