highlightUttarkashi

उत्तराखंड : यहां हुआ खतरनाक हादसा, ऐसे बची लोगों की जान

cm pushkar singh dhami

पुरोला: पुरोला में मोरी रोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। गनीमत रही कि इसमें सभी लोग फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल को लोगों ने तुरंत मलबे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर पहाड़ी से चट्टान गिरी है। उस जगह पर अक्सर लोग खड़े रहते हैं। दरअसल, उस जगह पर धूप काफी तेजी पड़ती है और लोग ठंड से बचने के लिए वहां खड़े रहते हैं। आज बादल छाए रहने के कारण वहां कोई भी खड़े नहीं थे।

मोरी की ओर जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। दिन के वक्त अचानक चट्टान भरभराकर गिर गई, जिस कारण कार्यस्थल पर मौजूद एक व्यक्ति को चोट लग गई। सारा मलबा नीचे पुरोला बाजार में मोरी रोड़ पर बनी दुकानों पर आ गिरा। एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है

Back to top button