Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का डंका, दूसरी तरफ शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 8 हजार पब्बे बरामद

उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का डंका बजते ही सरगर्मियां तेज हो चुकी है। जनपद में चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते उधम सिंह नगर में पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जहां शराब बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में देसी ब्रांड की तैयार शराब की 8 हजार पब्बे बरामद करते हुए शराब बनाने के उपकरण बरामद की है जिसकी क़ीमत लगभग 7 लाख की बताई जा रही है । इस मामले में तीन आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

उत्तराखंड में जहरीली, नकली शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका नतीजा है उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्रियां संचालित की जा रही है। जहरीली शराब के चलते देहरादून ओर रुड़की में दर्जनों लोग मौत की नींद भी सो चुके हैं लेकिन शराब माफिया लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर बाजपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बाजपुर कोतवाली की बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम बैतखेडी में एक जंगल मे बने घर मे नक़ली शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। जिसमे भारी मात्रा में नक़ली शराब बनाने का समान बोतल के सरकारी शराब फैक्ट्री बाज़पुर के नाम ढक्कन, हॉलमार्क , सरकारी शराब फैक्ट्री के गुलाब ब्रांड के स्टिकर , ओर भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ साथ 8 हजार पब्बे बरामद करते हुए तीन आरोपियों को ग्रिफ्तार किया है।

त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर एसएसपी उधम सिंह नगर के सभी जगह चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से शराब की रोकथाम को लेकर कड़े निर्देश दिये गए हैं जिसको लेकर कोतवाली बाज़पुर की बन्नाखेड़ा चौकी में चैकिंग के दौरान पकड़ी गई एक शराब से लदे वाहन पकड़े जाने पर कड़ी पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। जहां पर उसके शिनाख्त पर एक बड़ी नक़ली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है । जिनमे पुलिस के द्वारा 7 लाख रुपये की क़ीमत की 8 हजार नक़ली शराब के पब्बे सहित शराब बनाने के उपकरण , तीन कार , भारी मात्रा में रॉ मटेरियल सहित तीन आरोपियों की ग्रिफ्तारी की है। इस पूरे घटना क्रम में एसओजी की अहम भूमिका रही है।

Back to top button