इंदौर में भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बारिश से वहां एक ही दिन में सात इंच पानी भर गया है। नदी, नाले उफान पर है और सड़के पानी में डूबी हुई है। इंदौर की पातालपानी, चोरल सभी जगह नदियां उफान पर है। सीजन की यह सबसे तेज और घनघोर बारिश वहां देखने को मिली है।
भारी बारिश के कारण शहर के सभी तालाब पूरी क्षमता से भर गए हैं। खंडवा रोड पर नर्मदा का मोरटक्का पुल बंद कर दिया गया है। ओंकारेश्वर में मूर्ति अनावरण में जाने वाले लोगों को नहीं आने की सलाह दी गई है। 24 घंटे में 7 इंच बारिश के साथ शहर की सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो गया है। अब तक कुल 39 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
बारिश के कारण बही मिनी बस
वहीं बारिश के कारण एक मिनी बस बह गई। सुपर कारिडोर पर यह हादसा देखने को मिला है। सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि मिनी बस में 15 लोग सवार थे। सभी रेस्क्यू दल अलर्ट पर हैं।
छोटी बस्तियों में घुसा नाले का पानी
कृष्णपुरा छत्री वाले क्षेत्र में सभी जगह से नाला उफान पर आ गया है। विभाग ने अभी दो-तीन ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार जताए हैं। नाले का पानी आसपास की छोटी बस्तियों में घुस चुका है।शहर की छोटी बस्तियों में हालत बहुत खराब है। सभी जगह पानी भर चुका है। प्रशासन इनके लिए फूड पैकेट बनवा रहा है। कई संस्थाएं इसमें मदद कर रही हैं।