देहरादून: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठगों के जाल में आम लोगों के साथ ही अब खास लोग भी फंस रहे हैं। इस बार साइबर ठगों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल के निजी सचिव को निशाना बनाया है। ठगों ने उनके खाते से 96 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव रवि बिष्ट को बीमा कंपनी की प्रीमियम भरने के लिए बेवसाइट से मिले लिंग के जरिए अपनी यूपीआई से खुद ही 51126 रुपये ट्रांसफर किये थे। बाद में जब उन्होंने इसको कंफर्म करने के लिए संबंधित बीमा कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि उस खाते में पैसा नहीं पहुंचा है।
इसके बाद उन्होंने यूपीआई कस्मर केयर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनको एक नंबर आएगा, जिसे वापस उनको सेंड करना है। बिष्ट बिल्कुल वैसा ही किया। उसके बाद उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये 44797 रुपये और निकाल लिए गए। उन्होंने मामले की शिकायत एसबीआई से की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।