ताजा मामला देहरादून का है जहां एक पत्रकार कैमरामैन संदीप त्यागी की फोटो का इस्तेमाल कर फेक आईडी बनाई गई है और उनके दोस्तों को और फेसबुक फ्रेंडों को रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांगे जा रहे हैं। इसकी जानकारी उनके जानकारों ने उन्हें दी कि उनके नाम की आईडी बनाकर फोटो लगाकर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं जिसके स्क्रीनशॉट भी साझा की गई है। ठग खबर उत्तराखंड डॉट कॉम के कैमरा मैन संदीप त्यागी की फोटो इस्तेमाल कर सबसे पहले उनके परिचितों को रिक्वेस्ट भेज रहे हैं और फिर पैसे मांग रहे हैं। ठगों ने अपना गूगल पे नंबर भी दिया है जो की बंद आ रहा है। आप सभी से निवेदन है कि संदीप त्यागी नाम से अगर कोई भी फेसबुक पर आपसे मदद के लिए पैसे मांगे तो ना दें.इस पर सिर्फ आपकी जवाबदेही होगी।