उत्तराखंड में भले ही कोरोना का संक्रमण कम हो गया हो लेकिन सरकार अभी ज्यादा छूट देकर लोगों को और राज्य को खतरे में नहीं डालना चाहती है इसलिए सरकार कर्फ्यू को और बढ़ा सकती है। जी हां बता दें कि सरकार अभी कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाने के मूड में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कर्फ्यू की अवधि 6 जुलाई की सुबह 6 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह 6 बजे तक होगी।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार इस बार शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमित दे सकती। नई गाइडलाइन सोमवार शाम तक जारी हो जाएगी। वर्तमान में सप्ताह में 6 दिन बाजार सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुल रहे हैं। आवश्यक सेवाओं के कार्यालय 100 फीसद और शेष कार्यालय 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोचिंग देने वाले संस्थानों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। चिड़ियाघर, पार्क भी खोल दिए गए हैं। जिम भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं। लेकिन इस दौरान लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। सरकार भी छूट देने के मुड में नहीं है। इस बार फिर से सरकार कर्फ्यू बढ़ाने की तैयारी में है।
बता दें कि इस बार शापिंग माल संचालकों की ओर से भी उन्हें माल खोलने की छूट देने की मांग की जा रही है। वहीं सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, आडिटोरियम फिलहाल बंद रहेंगे।