Sportshighlight

CSK vs GT: चेन्नई के सिर सजा 2023 IPL final का ख़िताब, पांचवीं बार बनी चैंपियन, जडेजा ने आखिरी ओवर में किया कमाल 

2023 ipl final का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था। जिसमें धोनी की टीम ने गुजरात को पांच विकेट से हरा दिया। मैच का निर्धारित दिन रविवार को था। लेकिन बारिश होने के कारण मैच रिज़र्व डे पर चला गया।

गुजरात ने दिया 214 रनों का लक्ष्य

सोमवार को ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई की टीम ने पांचवी बार ख़िताब अपने नाम कर लिया।  फाइनल के इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने चार विकेट खोकर 214  रन बनाए।

जिसमें गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन सुदर्शन ने बनाए। उन्होंने 96 रनों की पारी खेली। तो वहीं ऋद्धिमान साहा ने 54 रन बनाए। शुभमन गिल ने  ३९ रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली। चेन्नई के गेंदबाज कल के मैच में काफी महंगे साबित हुए। जहा पाथिराना ने दो विकेट लिए। तो वहीं चाहर और जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

csk vs gt_

बारिश के कारण रुका मैच 

गुजरात की बल्लेबाजी होने के बाद बारिश शुरू हो गई।  बारिश होने के कारण मैच थोड़ी देर के लिए रुक गया। मैच बारिश की वजह से ढाई घंटे तक नहीं हुआ। बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर ही खेलने को मिले। जिसमें उन्हें 171 रनों का लक्ष्य मिला।

जिसमें उन्होंने ये लक्ष्य हासिल कर लिया और CSK पांचवी बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। चेन्नई की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कॉन्वे ने बनाए। उन्होंने 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा  सभी बल्लेबाजों ने थोड़ा थोड़ा योगदान दिया। गुजरात के गेंदबाजों की बात की जाए तो मोहित शर्मा ने तीन विकेट चटकाए। नूर को दो सफलताएं मिली।

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। पांच विकेट CSK की टीम के पहले ही गिर गए थे। क्रीज़ पर रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे मौजूद थे। गेंदबाजी मोहित शर्मा कर रहे थे। पहली गेंद पर शिवम दुबे ने रन नहीं लिया। ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर एक रन आया।

जीत के लिए दो बोलों में 10 रन रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर थे रविंद्र जडेजा। पांचवी गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़ दिया। छक्के की बदौलत CSK की टीम की उमीदें कायम रही। आखिरी गेंद में चार रन चाहिए थे।जडेजा ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। इसी जीत के साथ चेन्नई पांच बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाली टीम बन गई।

Back to top button