IPL 2023 के 55 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आपस में भिड़ेंगी। दोनों के बेच यर मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा। तो वहीं टॉस सात बजे।
दोनों ही टीमों के बीच पहली भिड़त
चेन्नई अपना 12वां मैच खेलेगी। इस मैच को जीतकर टीम का प्लेऑफ का टिकट लगभग कन्फर्म हो जाएगा। तो वहीं दिल्ली अपना 11वां मैच खेलेंगी। इस मैच को जीतकर दिल्ली प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहना चाहेगी। इस सीजन दोनों के बीच ये पहली भिड़त है। दोनों ही टीमों ने अपने आखरी मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों ही टीम आज भी मैदान में जीत के जज्बें के साथ उतरेंगी।
चेन्नई की पिच का हाल
आज का ये मुकाबला चेन्नई के घरेलू मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान में पिछली 10 परियां देखी जाए तो स्कोर 200 से अधिक बना है। इस पिच में स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलती। ऐसे में आज के मुकाबले में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। रात को पिच बल्लेबाजों को मदद करेंगी। मैदान में ओस भी देखने को मिल सकती है।
दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे।
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसो, मिशेल मार्श, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।