highlightRudraprayag

उत्तराखंड: CS ने किया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

cabinet minister uttarakhand

रुद्रप्रयाग: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही गुणवत्ता पर ध्यान देने को भी कहा।निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव द्वारा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत सुविधाओं को विकसित करना है। जो कार्य किया जा रहा है, जिसमें तीर्थ पुरोहितों के लिए आवासीय भवन का निर्माण, चिकित्सालय कंट्रोल सेंटर, संगमघाट मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, यात्रियों की सुविधा के लिए रेन शेलटर, आस्थापथ का निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सीएम ने निर्माण एजेंसी को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कार्यदायी संस्था को श्रमिकों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने मंदाकिनी व सरस्वती नदी के दोनों ओर सुरक्षा के प्राविधान हेतु उचित व्यवस्था करने के लिए सचिव पर्यटन व जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य सचिव को केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी से अवगत कराया, जो भी निर्देश निरीक्षण के दौरान दिए गए हैं। उनका तत्परता के साथ अनुपालन संबंधित कार्यदायी संस्था से कराया जाएगा। इस दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Back to top button