ऊधमसिंह नगर: उत्तराखंड सरकार के आदेश के बाद ऊधमसिंहनगर जिले में भी शराब की दुकानें खोल दी गई। जिला मुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में शराब की दुकान खोली तो शराब लेने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया। शराब की दुकान में पहले तो पुलिस के वॉलिंटियर्स ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का प्रयास किया। लेकिन, लोग मानें नहीं।
शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। इसके बाद ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को भगाया। लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराया गया। साथ ही शराब ठेका संलाक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों को शराब नहीं देने को कहा गया है। इस दौरान बिना मास्क पहने शराब लेने आये लोगों का पुलिस ने चालान कर दिया।