Udham Singh Nagarhighlight

SLO के खाते से उड़ाई करोड़ों की रकम, बैंक अधिकारियों से की जा रही पूछताछ

उत्तराखण्ड में ऊधम सिंह नगर जिले में एसएलओ के खाते से लगभग 13 करोड़ 51 लाख रूपये की धन राशि को फर्जी चैक पर फर्जी सिग्नेचर के माध्यम से निकालने का मामला सामने आया है। जिसके बाद जिला प्रसाशन के अधिकारियों ने बैंक पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

SLO के खाते से उड़ाई करोड़ों की रकम

सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित एसएलओ कार्यालय में एनएच 74 के मुआवजे को लेकर एनएचएआई और एसएलओ की ओर से समीक्षा की जा रही थी. जब निजी बैंक में मुआवजे की रकम का सरकारी खाता जांचा गया तो उसमें से करोड़ों रुपयों का अंतर मिला. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

बैंक अधिकारियों से की जा रही पूछताछ

जांच में सामने आया कि किसी व्यक्ति के द्वारा फर्जी चेक लगाकर फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक खाते से करोड़ों रुपए की धनराशि को निकाला गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है. एसएलओ मिश्रा ने बताया कि जिन चेकों से रुपये निकाले गए हैं, वे तीनों वास्तविक चेक कार्यालय में रखी चेक बुक में सुरक्षित हैं.

CCTV फुटेज खंगाल रहे पुलिस अधिकारी

एसएलओ ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे चेकों की डुप्लीकेट कापी बनाकर बैंक में भुगतान के लिए लगाया गया है.बता दें जिन खातों में लेन-देन हुआ है. उसमें मौजूद 6 करोड़ रुपए की धनराशि पर लेन-देन से रोक लगा दी है. पुलिस और प्रशासन की टीम अभी भी बैंक में मौजूद है. बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

यूपी के SDM के खाते से भी उड़ाए करोड़ों रुपए

जांच में पता चला कि रुद्रपुर के अलावा यूपी के बागपत के एसडीएम के खाते से भी फर्जी चेक के माध्यम से 4 करोड़ की धनराशि इंडसइंड बैंक की रुद्रपुर शाखा से खातों में ट्रांसफर की गई है. पुलिस ने छानबीन कर विभिन्न खातों में डाली गई करीब छह करोड़ रुपये की रकम को फ्रीज कर दिया है. एसएलओ की तरफ से तहरीर देने की कार्यवाही की जा रही है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button