Entertainmenthighlight

Nitin Chauhan Death: ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्पिलट्सविला’ फेम नितिन चौहान का निधन, 35 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्पिलट्सविला 5 जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके मशहूर अभिनेता नितिन चौहान (Nitin Chauhan Death ) अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके अचानक चले जाने से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। महस 35 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। एक्टर के फैंस भी ये खबर सुनकर काफी हैरान है।

विभूति ठाकुर ने पोस्ट कर दी जानकारी (Nitin Chauhan Death )

नितिन चौहान के निधन की खबर उनकी को-स्टार विभूति ठाकुर ने दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने साथ नितिन की एक फोटो स्टोरी पर पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा, “रेस्ट इन पीस मॉय डियर… सुनकर बहुत हैरानी और दुख हुआ।” बता दें कि नितिन रियलिटी टीवी शो ‘दादागिरी 2’ के विजेता है।

नितिन ने की आत्महत्या? (Nitin Chauhan Suicide)

अभी फिलहाल नितिन की मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। हालांकि कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल बयान ना ही पुलिस और ना ही अभिनेता के परिवार की तरफ से आया है।

Back to top button