अपने जेठ पर भी लगाया दुष्कर्म का आरोप
आरोपों में घिरे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की गिरफ्तारी लगभग तय मानी जा रही है। हसीन जहां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शमी के खिलाफ गैरजमानती धाराओं में किया है। इस बीच पता चला है कि हसीन जहां की ओर से पुलिस को जो शिकायती पत्र सौंपा गया है, उसमें उन्होंने शमी के बड़े भाई यानी अपने जेठ पर उनके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने शुक्रवार को बताया कि हसीन जहां की शिकायत के आधार पर शमी व उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ जादवपुर थाने में कर जांच शुरू कर दी गई है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (दहेज से संबंधित घरेलू हिंसा), 323 (मारपीट), 307 (हत्या की कोशिश), 376 (दुष्कर्म), 506 (जान से मारने की धमकी), 328 (जहर देना) और 34 (आपराधिक साजिश के तहत सामूहिक अत्याचार) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
शमी व उनके परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी लगभग तय
शमी के अलावा उनके परिवार के चार अन्य लोग कौन हैं, इस बारे में पुलिस की ओर से अभी साफ नहीं किया गया है। कानूनी जानकारों के मुताबिक इनमें से धारा 307, 328 और 376 गैरजमानती हैं। ऐसे में शमी व उनके परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी लगभग तय है, बशर्ते उन्हें हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत न मिले। गौरतलब है कि गुरुवार शाम हसीन जहां अपने अधिवक्ता जाकिर हुसैन के साथ लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय गई थीं