राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक सनकी कार ड्राइवर ने एक शख्स की उंगली चबा दी। यदि आप इसका कारण जानेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में रोड रेज की एक घटना में एक कार ड्राइवर ने 56 साल के एक शख्स की गली का एक हिस्सा कथित तौर पर दांत से काट लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पीड़ित ने पुलिस को बताई पूरी घटना
पीड़िच राजेश ने पुलिस को शिकायत में बताया कि घटना बुधवार की सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर उस समय हुई, जब वह अपनी पत्नी को केशवपुर मंडी के पास छोड़कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आई एक गाड़ी ने उनके पैर में टक्कर मारी, जिस पर राजेश ने चालक को सही तरीके से गाड़ी चलाने को कहा। शिकायत के मुताबिक, ड्राइवर ने राजेश के साथ बहस करना शुरु कर दिया और हाथापाई भी की। वहीं जब राजेश ने खुद को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली का ऊपर का हिस्सा दांत से काट लिया।
आरोपी ने की भागने की कोशिश
वहीं पीड़ित राजेश ने बताया कि आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी। आरोपी की पहचान उमंग तनेजा के रूप में हुई है। वहीं पीड़ित को आनन-फानन में पास के एक अस्पताल में ले जाया गया।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
वहीं आरोपी उमंग तनेजा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (खतरनाक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 324 (खतरनाक हथियारों या अन्य साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।