
देहरादून – शहर की सड़कों पर ट्रैफिक काबू में रहे और सड़क हादसे कम से कम हों इसकी निगरानी में जुटी सीपीयू पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों के मुताबिक सीपीयू चालन करते वक्त मानकों की गंभीर अनदेखी कर रही है।
देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल के मुताबिक सीपीयू छोटे वाहनों का चालन कर बड़ी रकम वसूल रही है लेकिन भारी और ओवरलोडिंग वाहनों का मामूली रकम वाला चालान काटा जा रहा है।
डंडरियाल की माने तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चालान के मानक एक ही होते हैं। बावजूद इसके पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट मनमानी बरत रही है। डंडरियाल ने पुलिस महकमें पर शक करते हुए कहा कि अगर पुलिस टीम ओवरलोडिंग वाहन का चालन मामूली रकम के साथ कर रही है तो इसका मतलब है कि पुलिस विभाग को वहां से एक निर्धारित रकम भ्रष्टाचार के रूप में प्राप्त हो रही है।
वहीं डंडरियाल ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सूचना के अधिकार के तहत सभी जानकारियां जुटा ली हैं और उसके आधार पर वे चालन प्रक्रिया को लेकर पुलिस विभाग में अपील करेंगे।