रुडकी- रुड़की में दो युवक अलग-अलग जगह से कूद गए। एक युवक को नहर में नहा रहे युवकों ने बचाया, जबकि दूसरे युवक को सीपीयू जवानों ने नहर से सकुशल बाहर.
गंगनहर में दो युवक अलग-अलग जगह से कूद गए। एक युवक को नहर में नहा रहे युवकों ने बचाया, जबकि दूसरे युवक को सीपीयू जवानों ने नहर से सकुशल बाहर निकाला।
बुधवार को गंगनहर मार्ग पर नए पुल के पास शेरपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपने पुत्र को बाइक पर पीछे बैठाकर ले जा रहा था। मार्ग पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण बाइक धीमी गति से चल रही थी। इस दौरान बाइक के पीछे बैठा उसका पुत्र बाइक से कूद गया। पिता और आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले उसने नए पुल के पास गंगनहर में छलांग लगा दी।
उसके गंगनहर में छलांग लगाते ही आसपास नहा रहे युवक उसे बचाने के लिए नहर में कूद गए। उन्होंने उसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बताया गया है कि युवक मानसिक तौर पर कुछ कमजोर है।
वहीं गंगनहर पटरी पर एक युवक भी नहर में कूद गया। पास में ही सीपीयू के जवान चेकिंग कर रहे थे। युवक के नहर में कूदते ही वह उसे बचाने के लिए कूद गए। युवक को भी सकुशल बचा लिया गया।