दिल्ली के शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम गुरुवार दोपहर को राउज एवेन्यु कोर्ट में पहुंची। जहां ईडी और केजरीवाल दोनों की तरफ से जोरदार दलीलें दी गई। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी। दरअसल, आज गुरुवार को केजरवाल की 10 दिनों की रिमांड पूरी हो गई थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश करके 7 दिनों की ओर रिमांड मांगी।
सवालों के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे केजरीवाल
एएसजी असवी राजू ने कहा था कि केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया है और वो सवालों के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं। ईडी ने अरविंद केजरीवाल की 7 दिनों की कस्टडी की मांग की। एएसजी ने कहा, जो डिजिटल डेटा मिला है, उसको भी examine किया जा रहा है। कुछ लोगों को गोवा से बुलाया गया है जिनसे आमने-सामने बैठाकर बयान दर्ज कराना है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड मंजूर कर दी।