देहरादून,संवाददाता- प्रधानमंत्री पर हमला करने के मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कौन शीर्षासन करता है और कौन मुर्गा आसन ये तो वक्त ही बताएगा। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बागियों के भाजपा में शामिल होने पर कहा था कि दस बागी भाजपा को खा जाएंगे और 2017 के चुनाव परिणाम की शुरूआत बागियों की हार के साथ होगी और चुनाव के नतीजे भाजपा को निऱाशा देंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि जिन दस बागियों पर सीएम भाजपा को खा जाएंगे की बात करते है अगर उनमें ताकत है तो इन दस बागियों में से किसी भी बागी के खिलाफ वो चुनाव लड़कर दिखा दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज़ है और ये बात अब पीडीएफ को भी समझ आने लगी है।